Today's THOUGHT is an attempt to answer a questionnaire I got today as a forward message;
जिंदगी अगर पहेली है तो मौत क्या है?
एक ख्वाइश जो अधूरी रह कर भी पूरी होती है.
प्यार अगर दर्द है तो ख़ुशी क्या है?
वह आंसू जो आँखों से निकल के लबो को छुते है.
रिश्ता अगर खून है तो दोस्ती क्या है?
वोह नब्स जो वोह खून दिल तक पहुचाती है.